हाजीपुर, नवम्बर 15 -- हाजीपुर। प्रमुख संवाददाता राजद की गढ़ मानी जाने वाली 128 -विधानसभा क्षेत्र की राघोपुर सीट पर कांटे की लड़ाई देखने को मिली। मतगणना सुबह के आठ बजे जैसे ही शुरु हुई। सबसे पहले पोस्टल वैलेट की गिनती शुरू हुई। पोस्टल बैलेट की गिनती में ही तेजस्वी आगे निकल गए। हालांकि मतों का अंतर कम रहा। इसके बाद शुरू हुई ईवीएम से वोटों की गिनती में शुरुआती दो राउंड में बढ़त बनाने वाले तेजस्वी तीसरे राउंड में 1200 वोट से पिछड़ गए। इसके बाद उनके पिछड़ने का सिलसिला बढ़ता गया। इसके बाद 09 वें राउंड तक उन्होंने उस बढ़त कई बार कम किया, लेकिन आगे दोपहर के दो बजे तक नहीं निकल सके। 20वें राउंड में तेजस्वी ने अपनी बढ़त को 1186 वोट किया। इसके बाद वे लगातार बढ़त बनाए रखे और 14 हजार 532 मतों से जीत दर्ज की। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार तेजस्वी याद...