जौनपुर, सितम्बर 21 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए शनिवार को मतदान एवं मतगणना हुई। कांटे के टक्कर में लाल चन्द्र गौतम 116 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ सिंह को सात मतों से पछाड़ कर बाजी मार लिए। इन्हें 109 मत प्राप्त हुआ। वहीं तृतीय और चतुर्थ स्थान पर क्रमशः लालजी यादव और 12 और सुभाष चन्द्र यादव को महज आठ मत मिला। महामंत्री पद पर पांच उम्मीदवारों में राजीव सिंह डब्लू ने 113 मत प्राप्त कर विजयी रहे। इनके प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश यादव 88 रनर रहें। वहीं रामजी विश्वकर्मा 30 और राम चन्दर बिंद 13 मत प्राप्त किया। वहीं लक्ष्मी शंकर यादव को महज एक मत प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र यादव 102 मत प्राप्त कर परचम लहराया। प्रतिद्वंद्वी नवल किशोर को 81 मत वहीं सूर्यमणि तिवारी 63 मत प्राप...