बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। शहर के एसके मैदान में चल रहे श्री कृष्ण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सब जूनियर वर्ग का फाइनल मैच शनिवार को एसके वॉरियर्स और एसके टाइगर्स के बीच खेला गया। कांटे की टक्कर के बीच एसके वॉरियर्स की टीम ने एसके टाइगर्स की टीम को हराकर पारी अपने नाम की। एसके वॉरियर्स के निशांत मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे। निशांत ने 10 छक्के और तीन चौके मार के कुल 75 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विजेता और उपविजेता टीम को टूर्नामेंट प्रभारी कौशल कुमार सिंह और परीक्षा प्रभारी डॉ़ बृजेंद्र कुमार ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विजय कुमार सुखलाल व्यास ,बृजेंद्र कुमार,राम किशोर, विवेक जौहरी,पंकज कुमार ,रविंद्र सिंह ,मनोज कुमार, राधेश्याम शर्मा ,अरविंद कुमार गंगवार, सोनी गंगवार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...