कोडरमा, अगस्त 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम स्थित ग्राम कांटी से मूर्तिया तक (करीब चार किलोमीटर) जर्जर पक्की सड़क का अब कायाकल्प होने वाला है। इसको लेकर रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने शिलान्यास किया। बता दें कि यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से एक करोड़ 56 लाख की लागत से कांटी से मूर्तिया तक सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। गौरतलब है कि करीब दस वर्ष पूर्व बने उक्त सड़क जर्जर हो गया है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। अब उक्त सड़क के बनने से हजारों ग्रामीणों को फायदा होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांटी मुखिया सरसवती देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, रामलखन यादव, किशोर यादव, लडन खान, धनेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...