मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- कांटी। दाखिल खारिज, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र समेत अंचल कार्यालय से जुड़े अन्य कार्यों के लिए कांटी सीओ के नाम पर आवेदकों से रुपए मांगे जाने का मामले सामने आया है। इसको लेकर सीओ रिषिका ने कांटी थाना में मोबाइल नंबर से कॉल करने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया कि एक मोबाइल नंबर से कुछ आवेदकों को फोन कर सीओ के नाम पर अवैध राशि की मांग की जा रही है। पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने कहा कि मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...