मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। कांटी विधानसभा में आमने-सामने की लड़ाई में विकास और दावों की परख ने जीत की राह आसान कर दी। यहां की जनता ने एक बार फिर से पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार पर भरोसा जताया है। इन्होंने राजद के उम्मीदवार निवर्तमान विधायक मो. इसराइल मंसूरी को 25,795 मतों से हरा दिया। अजीत कुमार को 1,17,299 वोट मिले, जबकि इसराइल मंसूरी को 91,504 मत मिले। अजीत कुमार अब तक सात बार चुनावी रन में उतरे, जिसमें से चार बार वे जीते हैं। जानकार बताते हैं कि इस बार के चुनाव में स्थानीय मुद्दे, समीकरण और प्रत्याशी की छवि के साथ दल विशेष भी अहम रहा। कांटी विधानसभा में मुस्लिम, भूमिहार व दलित-महादलित मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इनके अलावा यादव, कोइरी, कुर्मी और राजपूत समुदाय की संख्या भी अच्छी-खासी है। इन समुदायों ने एनडीए प्रत्याशी के ...