मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिले में धान की सरकारी खरीद की धीमी गति पर कांटी विधायक अजीत कुमार ने सोमवार को नाराजगी जताई। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव और मुजफ्फरपुर डीएम को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है। विधायक ने अधिकारियों को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि कांटी विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों कांटी और मड़वन में इस सीजन धान की अच्छी पैदावार हुई है, लेकिन पैक्स धान की खरीदारी में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण मजबूरन किसानों को अपनी ऊपज औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं। यही नहीं, सरकारी खरीद की जवाबदेही वाले प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुख्यालय से बराबर गायब रहते हैं। इस कारण राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज पर दिया जाने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य निरर्थक ...