मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- कांटी। पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आगामी कुछ महीने में रिकॉर्ड 119 सड़कों का निर्माण होगा। इसमें कांटी में 75 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से 80 सड़कें व मड़वन में 32 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत से 39 सड़कें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सबसे ज्यादा कांटी विधानसभा में सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इसमें मधुकर छपरा से पोखरैरा, दामोदरपुर ईदगाह सड़क, पकड़ी से नरसंडा, शेरना से कुशी, अयाची ग्राम, कोल्हुआ चौक समेत कई महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...