मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक जिला नियोजनालय गन्नीपुर द्वारा 29 अप्रैल को राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी में एकदिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी स्वेता वशिष्ठ ने बताया कि मेला सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगा। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन मेला में तकनीकी एवं गैर तकनीकी योग्यता रखने वाले वैसे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष के बीच हो। 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, एमए, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए आदि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। नियोजन मेला में बिहार एवं अन्य राज्यों की 25-30 कंपनियां शामिल होंगी। इसमें अलग-अलग आयु व योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जा...