मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- कांटी। साहित्य भवन कांटी में रविवार को ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्यकार अमृता प्रीतम की जयंती मनाई गई। नूतन साहित्यकार परिषद के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने अमृता प्रीतम के जीवन व लेखन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अमृता प्रीतम ने जिंदगी के विभिन्न रंगों को अपने शब्दों में पिरोकर रचनाओं के रूप में दुनिया के सामने रखा। उनकी रचनाओं में अक्सर स्त्री पात्रों की पीड़ा, वैवाहिक जीवन के अनुभव और भारत के विभाजन की त्रासदी जैसे विषय शामिल रहे हैं। कार्यक्रम में रामेश्वर सिंह, परशुराम सिंह, स्वराजलाल ठाकुर, संजय प्रसाद कुशवाहा, अनिल कुमार अनल, रामेश्वर महतो, चंद्रकिशोर चौबे, नंदकिशोर ठाकुर, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, आदर्श सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...