मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- कांटी। कोठियां स्थित हजरत इस्माइल शाह वारसी के मजार पर रविवार को नवनिर्वाचित विधायक अजीत कुमार ने चादरपोशी की। इस मौके पर पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी के आवास पर उनका स्वागत किया गया। अजीत ने कहा कि कांटी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विचारधारा के अनुसार जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकास कार्य होगा। स्वस्थ राजनीतिक परंपरा कायम की जाएगी, जिसमें सबका सम्मान व न्याय के साथ काम होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, इरफान अहमद दिलकश, विनोद गुप्ता, नंदकिशोर सिंह, चंदन पांडेय, विनोद सहनी, जमाल वारसी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...