मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-देवरिया रोड पर गंगापुर चौक के समीप जलजमाव से लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर धनरोपनी कर प्रदर्शन किया। बताया कि जगह-जगह गड्ढे के कारण सड़क पर आवागमन खतरनाक हो गया है। मो. जाहिद, रंजीत राम, अखिलेश साह, सुबोध राम, नंदू कुमार, उदय कुमार, निर्भय कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि बदहाल सड़क व जलनिकासी नहीं होने के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सड़क में बने गड्ढे में गिरकर बाइक व साइकिल सवार जख्मी हो रहे हैं। पथ निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत की दिशा में पहल नहीं कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...