मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- कांटी। वीरपुर हाईस्कूल के समीप से पुलिस ने रविवार की रात नाइट गार्ड संजय कुमार शाही को एक लोडेड पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के नाइट गार्ड संजय शाही के पास से बरामद पिस्टल की मैगजीन में पांच गोलियां थीं, जबकि एक अन्य लोडेड मैगजीन भी बरामद की गई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...