मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- कांटी। नगर परिषद में रविवार को रजक परिवार की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया। हरिदेर रजक, महिदर बैठा, राजेंद्र रजक, उपेंद्र बैठा, बीरेंद्र बैठा, कपिलदेव बैठा, दीपक कुमार, बजरंगी रजक, लक्ष्मण रजक, विवेक रजक ने बताया कि लंबे समय से ताजिया का निर्माण कर जुलूस निकालते हैं। कांटी, हरचंदा, दामोदरपुर, गोपालपुर, कोठियां, नरसंडा आदि जगहों पर भी जुलूस निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...