मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।कांटी के नया चौक के पास एक भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित पीएनबी की शाखा को हथियार से लैस पांच अपराधियों ने शुक्रवार दोपहर करीब 1.05 बजे लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बैंक में मौजूद होमगार्ड भोला राय के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे पैर में एक गोली मार दी। इसके बाद उसकी राइफल को लूट ली। फायरिंग होने के बाद बैंक में अफरातफरी व शोर होने पर पकड़े जाने के डर से सभी अपराधी राशि लूटे बिना ही फरार हो गए। होमगार्ड की दिलेरी से बैंक में रखी मोटी रकम लूटने से बच गई। अपराधियों के जाने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए पहले कांटी सीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं, रात में बेहतर इलाज के लिए होमगार्ड को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर कांटी थाने की...