मुजफ्फरपुर, जून 17 -- कांटी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के छितरपट्टी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए कांटी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पूरी तरह जिम्मेवार हैं। बीते 10 वर्षों में क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है। मौके पर सरोज कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक रंजन, अमरेश कुमार, मो. मेराज, संजीत सहनी, शंकर सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...