मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। मधुवन पंचायत भवन के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से पिस्टल के बल पर 42 हजार रुपए लूट लिया। कर्मी उज्ज्वल कुमार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया। तीनों बदमाश बाइक छोड़कर मक्के के खेत होते हुए फरार हो गए। सूचना पर पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी व कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मी से घटना की जानकारी ली। कर्मी ने पुलिस को बताया कि मधुवन से समूह की महिलाओं के साथ बैठक के बाद बाइक से नरसंडा शाखा लौट रहा था। इसी दौरान गमछा से मुंह बांधे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। गोली मारने की धमकी देते हुए बाइक की डिक्की से 42 हजार रुपए व टैब निकाल लिया और फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल ए...