मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कांटी थाना क्षेत्र के धमौली रामनाथ पूर्वी टोला में दस वर्ष पहले मुरारी झा उर्फ रमण की गोली मार कर हत्या करने के मामले में तीन युवकों को दोषी करार दिया गया है। तीनों को 27 मई को सजा सुनाई जाएगी। हत्यारों में शामिल सोनू कुमार उर्फ टिंकू, नीतेश कुमार व आलोक कुमार भी उसी गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में एक और आरोपित था, जिसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है। धमौली रामनाथ गांव के अशोक कुमार झा ने 18 अगस्त, 2015 को कांटी थाना में प्राथमिकी कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि उसका भाई मुरारी झा उर्फ रमण अपने एक साथी राजेश झा के साथ नरसंडा गांव से शाम को लौट रहा था। घर से दो सौ मीटर पहले गांव के ही सोनू कुमार उर्फ टिंकू, नीतेश कुमार, आलोक कुमार व सुमन शेखर उर्फ चिंटू ने उसे पकड़ लिया। सोनू ने उसकी कनपटी में पिस्टल ...