मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद कांटी निवासी एक दंत चिकित्सक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चिकित्सक को कांटी चौक पर स्थित एक दवा दुकान पर दुकानदार द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले की है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। घटना के संबंध में दंत चिकित्सक की पत्नी ने कांटी थाना में मंगलवार को आवेदन दिया है। आवेदन में पति पर जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने और मारपीट का वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने मामले में दवा दुकानदार व उसके कर्मियों को आरोपित किया है। बताया कि मारपीट के दौरान घायल दंत चिकित्सक का इलाज पहले कांटी सीएचसी में कराया गया। ज...