मुजफ्फरपुर, जून 17 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की धमौली रामनाथ पूर्वी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल पुलिस कार्यालय का शुभारंभ हुआ। पूजा-अर्चना के बाद पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने नए कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि उमेश रजक ने गुलदस्ता देकर डीएसपी का स्वागत किया। मौके पर डीएसपी ने कहा कि एनएच-27 सरमसपुर चौके से यह कार्यालय पक्की सड़क से जुड़ा हुआ है। एसएसपी से आदेश से पश्चिमी अनुमंडल पुलिस कार्यालय से जुड़े पांच थाने के कार्य यहां से संचालित होंगे। इनमें कांटी, पानापुर करियात, कथैया, बरुराज व मोतीपुर थाना शामिल हैं। जनता की समस्याएं भी इसी कार्यालय में सुनी जाएंगी। लंबे अरसे से पश्चिमी अनुमंडल पुलिस कार्यालय शहर से बाहर लाने की कवायद चल रही थी। अब कांटी में नया...