मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, मुकेश कुमार 'अमन' : 2010 में अपना विधायक चुनने के बाद कांटी की जनता ने एकबार फिर अजीत कुमार को अपना विधायक चुन लिया है। इस क्षेत्र से वे 2005 फरवरी और अक्टूबर के चुनावों में विजयश्री हासिल करने के साथ ही तीसरी बार 2010 में जीत का परचम लहराया था। अब पांचवी बार यहां से जीत का रिकार्ड बनाया है। अजीत कुमार सात बार लड़े और पांच बार जीते हैं। कांटी में 25795 वोटों के बड़े अंतर से जदयू के अजीत कुमार ने राजद के निवर्तमान विधायक मो.इसराइल मंसूरी को पटखनी दी। मंसूरी को 91504 वोट मिले तो अजीत ने 117299 वोट हासिल कर जीत का लक्ष्य बड़ा कर दिया। इसके साथ ही कांटी की जनता ने साबित कर दिया कि वे हर बार पारंपरिक हिसाब से नहीं चलते, बल्कि स्थानीय मुद्दे, समीकरण और प्रत्याशी की छवि के साथ दल विशेष भी उनके लिए बड़ी मायने ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.