मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- कांटी। प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली गायब है। इससे कांटी व पानापुर क्षेत्र की हजारों की आबादी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को तीसरे दिन भी पानापुर, नरसंडा, अकुराहा, पखनाहा समेत आसपास के गांव में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। रामबाबू कुमार, कुंदन कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से पेयजल आपूर्ति समेत व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। कनीय अभियंता ने बताया कि कांटी स्थित पुराने पावर सब स्टेशन में जलजमाव के कारण बिजली आपूर्ति ठप है। जलनिकासी के लिए मोटर लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...