मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिगैला पुल के समीप शुक्रवार की रात बदमाशों ने कथैया थाने के जसौली निवासी मकेशवर पंडित से नकद और मोबाइल लूट लिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी। उसने बताया कि कांटी थर्मल से डयूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन बदमाशों ने घेर लिया। हथियार दिखाकर तीन हजार नकद और मोबाइल लूट लिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी सिगैला गांव की ओर भाग गए। उसने बताया कि बदमाशों के पास हथियार के अलावा लाठी-डंडे भी थे। एक सप्ताह पहले इसी जगह पर दो युवकों से लूट का प्रयास किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोतीपुर-सरैया पथ पर देर रात पुलिस की गश्ती नहीं रहती है। इधर, थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताय...