मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कांटी को-ऑपरेटिव बैंक में तीस वर्ष पहले हुए सात लाख 93 हजार रुपये के गबन के मामले में गुरुवार को पहली गवाही हुई। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अखलेश कुमार ने एसीजेएम-पांच (पश्चिमी) के कोर्ट में गवाही दर्ज कराई। वे इस मामले के सूचक भी हैं। उन्होंने गवाही में घटना का समर्थन किया। गवाहों के नहीं आने पर अभियोजन पदाधिकारी सिकंदर कुमार ने डीएम को पत्र भेजा था। इसमें गवाहों को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराने का आग्रह किया था। पत्र में उन्होंने कहा था कि वर्ष 1994 में इस संबंध में कांटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले का निष्पादन दिसंबर 2024 तक होना था। इसमें बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक अखिलेश कुमार, अंकेक्षक रामचंद्र प्रसाद सिन्हा, उमेशदत्त शर्मा व कांटी थाना के तत्कालीन पुलिस...