मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- कांटी। नगर परिषद के कांटी कस्बा गोप टोला व वार्ड 18 स्थित प्रा. विद्यालय में मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच बैग, कॉपी, कलम आदि का वितरण किया गया। कांटी नप के सभापति दिलीप कुमार, उपसभापति अजय गुप्ता व स्थानीय वार्ड पार्षद राममोहन पासवान की मौजूदगी में दो सौ से अधिक बच्चों को उक्त सामग्री दी गई। सभापति ने बताया कि यह मुहिम नगर परिषद के सभी सरकारी विद्यालय में चलाई जा रही है। मौके पर वार्ड पार्षद इंद्रदेव राम, रामनाथ गुप्ता, रवि गुप्ता, सोनू कुमार, संजीत सोनी, अमित कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...