मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कांटी में दस वर्ष पहले हुए विवेक कुमार सिंह हत्याकांड के चौथे आरोपित सतीश कुमार को भी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-11 के कोर्ट ने शुक्रवार को बरी कर दिया। इससे पहले इस कांड के तीन आरोपितों को कोर्ट ने बरी का दिया था। 20 सितंबर 2015 को दामोदरपुर गुमटी के पास लीची के बगीचे में छपरा धर्मपुर यदु गांव के विवेक (34) का शव मिला था। चौकीदार की बयान पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-11 के कोर्ट में सेशन ट्रायल चला। अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट के समक्ष तीन गवाहों को पेश किया गया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विजय कुमार दास ने बहस की। साक्ष्य के अभाव व संदेह का लाभ देते हुए आरोपित सतीश कुमार को भी बरी कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...