सिमडेगा, अप्रैल 2 -- केरसई। श्रद्धा जब अंतर मन से होती है तो तकलीफ और परेशानी कोसों दूर नजर आती है। कुछ इसी तरह का नजारा केरसई प्रखंड के नायक बस्ती में देखने को मिल रहा है। गांव निवासी विमला देवी भक्ति की पराकाष्ठा प्रदर्शित करते हुए कांटी के नुकीले पलंग में लेटकर नवरात्र कर रही है। बताया गया कि नवरात्र में नौ दिनों तक बिमला देवी उपवास रखते हुए कांटी नुमा नुकीले बेड में लेटकर मां भगवती की उपासना करते हुए लोगो के लिए सुख समृद्धि, आरोग्य, अमन शांति की कामना कर रही है। बताया गया कि बिमला देवी पिछले तीन वर्षो से इसी तरह से मां की उपासना कर रही है। लोग दुर दुर से बिमला देवी का पूजन देखने के लिए गांव पहुंच रहे है। श्रद्धालु बिमला देवी पर मां भगवती की विशेष कृपा की बात कहते हुए पूरे भक्ति भाव के साथ बिमला देवी का भी आर्शीवाद ले रहे है। इधर बिमला...