मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- राकेश कुमार राय, कांटी। बुलंद हौसले, लगन व कड़ी मेहनत से सपनों को नई उड़ान मिलती है। कांटी के रतनपुरा निवासी नेहा कुमारी इसे चरितार्थ कर रही है। नवाचार व उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर की छात्रा नेहा कुमारी को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग की स्वीकृति मिली है। नेहा का स्टार्टअप स्वास्थ्य और वेलनेस के क्षेत्र में एक विशेष उत्पाद पर केंद्रित है। वह रेनॉड डिजीज से पीड़ित मरीजों के लिए गर्माहट नियंत्रित दस्ताने विकसित कर रही हैं। यह नवाचार मरीजों को दर्द और सुन्न होने की समस्या में मदद करेगा। नेहा के पिता विश्वजीत महतो बीएसएफ में कार्यरत हैं और उनकी मां मुन्नी देवी गृहिणी हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने नेहा को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता...