मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर/कांटी। हिटी.। रेलवे लेवल वन (ग्रुप डी) की परीक्षा में कांटी स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से रविवार को फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आया था। बॉयोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़े जाने पर उसने भागने का प्रयास किया, जिसे आरपीएफ जवानों ने खदेड़कर दबोच लिया। इसके बाद कांटी थाना की पुलिस को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया। मामले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के वीसीओ मो.आरिफ अली ने कांटी थाने में फर्जी परीक्षार्थी सकरा के गन्नीपुर बेझा निवासी अविनाश राय के पुत्र राजेश कुमार और उसके छोटे भाई राजा कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूछताछ के बाद सोमवार को कानूनी कार्रवाई करेगी। फर्जी परीक्षार्थी से आरपीएफ के दारोगा गोकुलेश पाठक ने भी पूछताछ की। साथ ही इसकी जानकारी आरपीएफ कंट्र...