मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। किशुनगर में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दिन मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। नगर परिषद निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि दाहसंस्कार के बाद अभिषेक कुमार व अतुल कुमार के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार व उनके कार्यकर्ताओं ने गाड़ी घेर लिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उन्होंने हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, किशुनगर निवासी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि महेश प्रसाद साह बूथ पर खड़े थे। उनका पुत्र अभिषेक कुमार गोलू, कृष्ण कुमार व अतुल कुमार पैसा बांट रहा था। इसी दौरान जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार पहुंचे। विरोध करने पर अजीत कुमार के साथ मारपीट कर गले में गमछा डालकर हत्या का प्रयास किया गया। उनके अंगरक्षक की वर्दी फाड़ द...