मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदातपुर स्थित फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में मजदूर मनोज कुमार की मौत पर परिजनों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग बैरिया स्थित निजी नर्सिंग होम से शव लेकर फैक्ट्री पहुंच गए। वे लोग फैक्ट्री संचालक पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पत्नी मुन्नी देवी व परिजनों ने बताया कि बकाया मजदूरी मांगने पर फैक्ट्री मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मनोज की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। मामले को लेकर मुन्नी देवी ने पुलिस को आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि पति का दो महीने से मजदूरी बकाया था। मांगने पर फैक्ट्री मालिक ने हत्या की धमकी दी थी। रविवार की शाम जानकारी मिली कि पति बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वहां पहुंची तो शव देखकर बदहव...