मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- कांटी। धमौली रामनाथ पूर्वी पंचायत के कलवारी घाट के समीप बीते गुरुवार की देर रात आंधी में पीपल का पेड़ गिर गया। इसमें पार्वती देवी, मुकेश कुमार, इतवारी देवी, अंजली कुमारी, मीना देवी, कोइली देवी, बबीता देवी, जमुनी देवी के घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान लोग व मवेशी बाल-बाल बच गए। लोगों के घरों में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है। मुखिया प्रतिनिधि उमेश रजक ने बताया कि सीओ को क्षति की सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...