मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- कांटी, हिसं। कांटी पुराना चौक के समीप बुधवार को गल्ला दुकानदार संजीत कुमार की दुकान से लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जैतपुर थाना क्षेत्र से दोनों बदमाशों को दबोचा है। गिरफ्तार बदमाशों में पारू के जाफरपुर निवासी मनोज राम का पुत्र अनिकेत कुमार व जैतपुर के रेपुरा निवासी टुनटुन राम का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है। दोनों के पास से लूट के 25 हजार रुपए, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद हुआ है। थानेदार रविकांत पाठक ने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, घटना में शामिल तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गल्ला दुकान स...