मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 10 थानों में नए थोनदारों की तैनाती की गई है। बीते माह बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले के बाद इन थानों में थानेदार के पद खाली थे। वहीं, पारू थानेदार को लाइन हाजिर किया गया था। एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार की रात इसका जिला आदेश जारी किया। पुलिस लाइन में पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे इंस्पेक्टर रविकांत पाठक को कांटी, सुनील कुमार को साहेबगंज और मोतीपुर अंचल इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद को मीनापुर का थानेदार बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर मनोज कुमार साह को देवरिया, एसआई पंकज कुमार को कटरा, चंदन कुमार को पारू, शिवेंद्र नारायण सिंह को रामपुर हरि, औराई में अपर थानेदार रहे रौशन कुमार मिश्रा को जजुआर, साहेबगंज में अपर थानेदार रहे पुनीत कुमार को कुढ़नी और सकरा में अपर थानेद...