नई दिल्ली, जून 28 -- 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट और कांटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से शेफाली की मौत हुई है। हालांकि,पोस्‍टम़ॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आधिकारिक रूप से इस बारे में पता चल पाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की रात शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।किसने की पुष्टि? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे ...