अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़। खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विराट मेला देवछठ का आयोजन श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा आज से 7 सितंबर तक किया जा रहा है। खेल महोत्सव आयोजन समिति पदाधिकारियों ने कुश्ती को लेकर गुरुवार को गांधी पार्क स्थित पैलेस में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। होने जा रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि विराट मेले में 4 सितंबर दोपहर 4 बजे से 3 दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। समिति के प्रभारी लतेश चौधरी ने बताया कि कुश्ती दंगल का आयोजन 4, 5, 6 सितंबर को प्रतिदिन शाम 4 बजे से शुरू होकर मध्य रात तक चलेगा। कुश्ती प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्र के सभी अखाड़ों को निमंत्रण भेजा जा चुका है, जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के विभिन्न अखाड़ों के पहलवान आ रहे हैं। का...