फिरोजाबाद, जुलाई 29 -- मक्खनपुर की एक कांच फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह दो दिन के अवकाश के बाद घर से लौटा और फिर कमरे में फंदा लगा लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। प्रमोद (50) पुत्र रामस्वरूप निवासी नगला जोरे थाना नगला खंगर 20 साल से सीताराम ग्लास फैक्ट्री में काम करता था। दो दिन के अवकाश के बाद घर से लौटकर ग्लास फैक्ट्री में सोमवार को आया था। वह अपने कमरे में गया था और उसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। वह ग्लास फैक्ट्री में ही रहता था। परिवार सूचना के बाद मक्खनपुर आया और पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...