फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- फिरोजाबाद। शनिवार दोपहर नगला भाऊ स्थित एक कांच कारखाने में सेंट्रल जीएसटी की टीम द्वारा सर्वे के लिए की गई छापामार कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक फैक्ट्री में टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने पर अन्य कारखानेदार भी सतर्क रहे। कर चोरी की आशंका पर की गई कार्रवाई में अधिकारी देर रात तक कारखाने में डेरा जमाए रहे। वहीं औद्योगित जगत में भी इसको लेकर चर्चाएं गर्म रहीं। शनिवार दोपहर दो बजे एसजीएसटी विभाग की एसआईबी टीम उपायुक्त संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में नगला भाऊ स्थित कांच फैक्ट्री गीता ग्लास में पहुंची। अधिकारियों ने कारखाने मेंपहुंचते ही मुख्य गेट बंद करा दिया। इससे कारखाने में भी अफरा-तफरी मच गई। टीम के अधिकारियों ने दफ्तर में पहुंच कर रिकार्ड मांगा तथा इसके आधार पर स्टॉक का मिलान शुरू कर दिया। ...