फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- कांचनगरी में कोहरे के साथ पाला गिरने से जन मानस की मुश्किलें बढ़ी रहीं। सुबह कई घंटे तक घने कोहरे के साथ आसमान से पानी की बूंदे टपकती रहीं। पाले की इन बूंदों के चलते घर से बाहर निकले लोग परेशान होते रहे। वहीं दूसरी ओर घना कोहरा वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ाता रहा। राहगीर एवं दो पहिया वाहन सवारों को कोहरे के बीच आसमान से गिरते पानी की बूंदों से कपड़े भींगते रहे। जिसकी वजह से उनकी दिक्कतें बढ़ी रहीं। शुक्रवार को घने कोहरा के बीच कड़ाके की सर्दी लोगों को सताती रही। सुबह से दोपहर तक जन मानस कड़कड़ाती सर्दी से कांपता रहा। वहीं, दूसरी ओर घने कोहरे के चलते वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ती रही। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमती रही। लगातार तीसरे दिन भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से वातावरण में दृश्यता काफी घटी रही। सुबह ...