फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- नगर में कालोनाइजर को विकास प्राधिकरण से अपनी कॉलोनी का नक्शा पास न कराना भारी पड़ गया। आखिर में उसकी कॉलोनी के निर्माण कार्य पर प्राधिकरण का बुलडोजर चल गया। महाबली के चलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बताते चलें फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को फिरोजाबाद क्षेत्र में एक अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो राधारमन, राजेश शर्मा निवासी न्यू द्वारिकापुरी कोटला रोड फिरोजाबाद द्वारा न्यू द्वारिकापुरी कोटला रोड पर विकास प्राधिकरण से परमिशन लिए बगैर लगभग 4000 वर्ग मीटर भूमि पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए कच्ची सड़क डालकर प्लॉटिंग का कार्य कराया। इसके विरुद्ध उपाध्यक्ष विकास प्राधिकर...