रांची, सितम्बर 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुमला रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दो साल की बच्ची का सिर कांच के दरवाजे में फंसने का मामला सामने आया है। कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा की प्लाई काटकर बच्ची को बाहर निकाला गया। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 10:45 बजे की है। प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली के बरटोली गांव निवासी जसवंती देवी शुक्रवार को पैसा निकालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया में अपनी दो साल की बेटी प्रिस्का मुंडा को लेकर आई थी। पैसा निकालने के लिए जसवंती लाइन में खड़ी हो गई और अपनी बेटी को बैंक में खेलने के लिए छोड़ दिया। उसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते कांच के दरवाजे में जाकर फंस गई। बच्ची के दरवाजे में फंसने की बात सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना बेड़ो पुलिस को दी गई। बेड़ो थाना के एएसआई भानु कुमार रजक पहुंचे। इसके बाद लकड़ी मिस...