ज्ञान प्रकाश, मई 31 -- आयकर मुख्यालय में उपायुक्त गौरव गर्ग पर हमले के बाद गुरुवार देर रात फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टूटे पड़े कांच के गिलास के टुकड़े, खून और अन्य साक्ष्य संकलन किए। साथ ही जांच में लगी हजरतगंज पुलिस आरोपित ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्र को नोटिस देने की तैयारी में है। मामले के विवेचक नरही चौकी प्रभारी अमित हमले के वक्त मौके पर मौजूद अधिकारी रिचा रस्तोगी, शौर्य शाश्वत शुक्ला के बयान दर्ज करेंगे। विवेचक के अनुसार योगेंद्र किस समय कक्ष में पहुंचे, उन्होंने कैसे गौरव गर्ग पर हमला किया, किस बात पर विवाद हुआ, गौरव आरोपित योगेंद्र की कौन-कौन सी जांच कर रहे थे आदि की पड़ताल की जा रही है। किन कारणों से योगेंद्र का ट्रांसफर काशीपुर हुआ था, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपित योगेंद्र मिश्र का बयान दर्ज किया जाएगा। ख...