नई दिल्ली, जनवरी 29 -- कांच की शीशी हो या फिर स्टील का कोई बर्तन अक्सर इन पर लगे स्टीकर निकालना मुश्किल रहता है। क्योंकि कई बार ये स्टीकर निकलने के बाद गोंद का धब्बा छोड़ देते हैं। या फिर पूरी तरह से नहीं निकलते। इन स्टीकर को झट से निकालने के लिए ये ट्रिक बड़े काम आ सकती है। जान लें कैसे बिना मेहनत किए झटपट इन स्टीकर को बर्तन या कांच के ऊपर से निकाला जा सकता है।स्टील के बर्तन से स्टीकर छुड़ाने की ट्रिक स्टील के बर्तन या डिब्बे में लगे स्टीकर के गोंद और स्टीकर को हटाना है तो उसे गर्म पानी में डुबो दें। करीब आधे घंटे बाद ग्लू गर्माहट से पिघल जाएगा और स्टीकर आसानी से हट जाएगा। अगर स्टील पर चिपका ग्लू नहीं हट रहा तो स्क्रब पैड से हल्का सा रगड़ दें स्टिकर और ग्लू दोनों ही साफ हो जाएगा।कांच की शीशी, बर्तन से स्टीकर और ग्लू हटाने का तरीका कांच क...