नई दिल्ली, मई 27 -- कई बार गिफ्ट में मिले उपहार या बाजार से खरीदी गई कोई कांच की बोतल या जार, दिखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि उनके खाली होने के बावजूद उन्हें फेंकने का मन नहीं करता है। ऐसी खाली बोतलों का सही यूज करके होम डेकोर में चार चांद लगाए जा सकते हैं। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब उन बोतलों पर लगे किसी कंपनी के ब्रांड के जिद्दी स्टीकर कई कोशिशों के बाद भी अच्छी तरह साफ होकर नहीं निकल पाते हैं। अगर आप भी इस समस्या को दूर करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये ईजी किचन हैक्स।कांच की बोतलों पर लगे स्टीकर साफ करने के टिप्सगर्म पानी और साबुन स्टीकर हटाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें थोड़ा सा डिशवॉशिंग साबुन मिलाकर जार को 10-15 मिनट के लिए इस पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद एक स्पंज से स्टिकर को रगड़कर हटा लें। अगर स्टिकर ...