फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- कमिश्नर आगरा के सख्त रुख दिखाने के बाद नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी कांच नगरी में औद्योगिक क्षेत्र की इंपैक्ट स्टडी को लेकर हरकत में आ गई है। नीरी ने शहर में यूपीसीडा के जलेसर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की इंपैक्ट स्टडी से संबंधित कार्य पूरा कर लिया है। संस्थान के अधिकारियों ने यह जानकारी टीटी जोन अथॉरिटी अध्यक्ष, कमिश्नर आगरा को दी है। नीरी के विशेषज्ञ अधिकारी अब जल्द फिरोजाबाद में दस्तक देंगे। जहां पर वह यूपीसीडा द्वारा विकसित किए जलेसर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की इंपैक्ट स्टडी को लेकर संबंधित स्टेक होल्डर यानी उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नीरी के विशेषज्ञ अधिकारी इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर तैयार की गई इंपैक्ट स्टडी पर स्टेक होल्डर के साथ राय सुमारी करेंगे। तत्पश्चात इंपैक्ट स्टडी रिपोर्ट फाइनल कर टीटी ज...