रांची, मार्च 1 -- बुंडू, संवाददाता। आजसू पार्टी द्वारा रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में रांची-टाटा रोड स्थित कांची नदी पर नए पुल का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की गई। वहीं चेतावनी दी गई कि यदि 20 दिनों के अंदर इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गई तो आजसू पार्टी एनएचआई के रांची ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी। ज्ञात हो कि वर्तमान में कांची नदी पुल पर जमशेदपुर की तरफ से आनेवाले पुल को बंद कर दिया गया है और रांची से जमशेदपुर की तरफ जानेवाले पुल पर सभी वाहन एक ही तरफ से गुजर रहे हैं। पुल के एक ही साइड गुजरने से आए दिन वाहनों की टक्कर हो जा रही है। अभी तक लगभग 100 लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। वहीं जबतक नए पुल का निर...