अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। सेवाग संस्थानम द्वारा पांचवा युवा धर्म संसद कांचीपुरम में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 12 व 13 सितंबर को होगा। धर्म संसद में पूरे देश से हजारों युवा और विचारक सम्मिलित होंगे। अयोध्या से लगभग 250 युवाओं और शोधार्थियों के कांचीपुरम पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात सेवाज्ञ संस्थानम अयोध्या महानगर इकाई की बैठक में जिला प्रमुख डॉ. परेश पांडेय और जिला संयोजक अनुज सिंह ने मीडिया को दी। बताया गया कि युवा धर्म संसद आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण ,अयोध्या के संरक्षणत्व और मार्गदर्शन में सक्रिय सेवाज्ञसंस्थानम का वार्षिक कार्यक्रम है, जो प्रतिवर्ष भारत की मोक्षदायिनी सप्तपुरियों में आयोजित किया जाता है। इससे पूर्व युवा धर्म संसद काशी, अयोध्याजी , मथुरा और योग नगरी हरिद्वार में आयोजित हो चुका है, जिसमें भारत के प्रख्या...