बोकारो, फरवरी 20 -- स्व हरदयाल बाबू चास चंदनकियारी पाड़ा के साथ साथ बिहार झारखंड के प्रणेता थे ,आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का दिन है,उक्त बातें चंदनकियारी नवयुवक कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय श्रधेय हरदयाल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट के समापन समारोह में विधायक उमाकांत रजक ने कही। विधायक ने कहा कि नवयुवक कमेटी धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि इनके लगन,मेहनत के बदौलत आज चंदनकियारी के धरती पर प्रांतीय,राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्ष्याति प्राप्त खिलाड़ी अपना प्रर्दशन कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट स्व हरदयाल बाबू की देन है इसके अलावे आज जो हम अविभाजित बिहार के बाद अभी झारखंड में हैं ये हरदयाल बाबू का ही देन है। चास चंदनकियारी के गांव गांव में स्कूल भी उनका देन है। उनके ...