फिरोजाबाद, जून 29 -- फिरोजाबाद। नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी कांच नगरी में नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया की कम्युलेटिव इंपैक्ट एसेसमेंट स्टडी करेगी। जिसके लिए टीटी जॉन अथॉरिटी अध्यक्ष कमिश्नर ने हरी झंडी दे दी है। नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी द्वारा कांच नगरी में नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया की कम्युलेटिव इंपैक्ट एसेसमेंट स्टडी को लेकर टीटी जॉन अथॉरिटी को सौंपा प्रस्ताव कमिश्नर ने फाइनल कर दिया है। इसी के साथ कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्टडी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। कांच नगरी में नोटिफाई इंडस्ट्रियल एरिया की असेसमेंट स्टडी पर लाखों रुपये का खर्चा आएगा। जिसके लिए कमिश्नर ने उद्योग विभाग एवं यूपीसीडा को आपसी सहभागिता के आधार पर नीरी को बजट उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी नीरी की स्टडी...