फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। कांच नगरी में औद्योगिक इकाइयों को श्रम विभाग का सहायक निदेशक कारखाना कार्यालय कई तरह की सहूलियत दिलाएगा। जनपद के उद्यमियों को फैक्ट्री एक्ट से संबंधित रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण सहित विभिन्न कार्यों को लेकर सिंगल विंडो के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएंगी। बताते चलें कि योगी सरकार द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर (एक लाख करोड़) के स्तर पर ले जाने के लिए कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत अधिक से अधिक उद्योगों के पंजीकरण कराने पर दो जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए फैक्ट्री एक्ट में उद्योगों का ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराई जाने के निर्देश दिए गए हैं। शासन स्तर से शुरू की गई इस पहल के अनुरूप जनपद में कारखाना अधिनियम...